उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक मर्यादित उज्जैन का पंजीयन सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अधीन क्रमांक 361/4251 दिनांक 16/03/1936 को किया गया है । संस्था का पंजीकृत नाम “ उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक मर्यादित उज्जैन ” है । बैंक का पंजीकृत पता 179, महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग, देवास गेट उज्जैन है ।
भारतीय रिजर्व बैंक से बैंक का लाइसेंस क्रमांक यू.बी.डी./ एम.पी.0576/पी दिनांक 27/09/86 को प्राप्त हुआ है बैंक की अधिनियम की धारा 10(1) के अंतर्गत “ प्राथमिक सोसायटी ” की श्रेणी में रखा गया है ।
बैंक का पंजीकृत कार्यक्षेत्र उज्जैन नगर निगम के अंतर्गत है । जिसमे बैंक की दो शाखाए देवास गेट एवं पटनी बाज़ार क्षेत्र में है ।
किसी भी समस्या के लिए बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क करे